Candidate Arrested for Using Fake Documents in UKSSSC Exam, Dehradun Police Action
देहरादून, 4 अक्टूबर 2025 : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की परीक्षा में फर्जी दस्तावेजों के सहारे शामिल होने की कोशिश करने वाले एक अभ्यर्थी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक ही परीक्षा के लिए तीन अलग-अलग परीक्षा केंद्रों से आवेदन किया था। जांच में सामने आया कि उसकी उम्र सरकारी नौकरी की निर्धारित सीमा से अधिक हो चुकी थी, जिसके बाद उसने दस्तावेजों में हेरफेर कर खुद को पात्र दिखाने की कोशिश की।
मामला तब सामने आया जब आयोग ने अभ्यर्थियों के डाटा की जांच के दौरान एक आवेदन संदिग्ध पाया और पुलिस को सूचित किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर की गई जांच में आरोपी की पहचान सुरेन्द्र कुमार पुत्र सलेक कुमार, निवासी कनकपुर, भोजपुर मोदीनगर (गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई। उसने तीन अलग-अलग मोबाइल नंबरों से आवेदन कर टिहरी, हरिद्वार और देहरादून परीक्षा केंद्र चुने थे।
पुलिस जांच में यह भी पता चला कि सुरेन्द्र ने उम्र छिपाने के लिए अपने शैक्षिक प्रमाण पत्रों और जन्मतिथि में हेराफेरी की थी। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसकी वास्तविक जन्मतिथि 1 अप्रैल 1988 है, लेकिन उसने इसे बदलकर 1 जनवरी 1995 करवा लिया ताकि वह सरकारी परीक्षा के लिए पात्र बन सके।
पुलिस के अनुसार, सुरेन्द्र ने 2007 में इंटरमीडिएट पास किया था, बाद में उम्र कम दिखाने के उद्देश्य से 2012 में दोबारा हाईस्कूल और 2014 में इंटर की परीक्षा दी। इसके अलावा उसने 2012 में राजस्थान से और 2018 में सोलन (हिमाचल प्रदेश) से बीए की डिग्री प्राप्त की।
थाना रायपुर में सुरेन्द्र के खिलाफ धारा 318(4), 336(3) और 340(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है।