Major Reshuffle in Dehradun Police Department: Inspectors and Sub-Inspectors Transferred
देहरादून, 6 अक्टूबर 2025 : देहरादून जिले में पुलिस विभाग के भीतर एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने रविवार देर रात निरीक्षकों और उप निरीक्षकों के तबादलों की सूची जारी की। इस आदेश के तहत छह निरीक्षकों समेत कई उप निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है।
जारी सूची के अनुसार, निरीक्षक कैलाश चंद भट्ट को कोतवाली कैंट से कोतवाली ऋषिकेश, जबकि निरीक्षक प्रदीप सिंह राणा को कोतवाली ऋषिकेश से कोतवाली डोईवाला भेजा गया है। इसी क्रम में निरीक्षक कमल कुमार लुंठी को कोतवाली डोईवाला से थाना कैंट, और निरीक्षक संतोष कुंवर को कोतवाली मसूरी से एसआईआई शाखा (पुलिस कार्यालय) स्थानांतरित किया गया है।
वहीं निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान को एसआईआई शाखा से कोतवाली मसूरी भेजा गया है, जबकि निरीक्षक प्रदीप रावत का स्थानांतरण थाना वसंत विहार से थाना राजपुर किया गया है।
उप निरीक्षकों में भी कई बदलाव हुए हैं। अशोक राठौर को कोतवाली विकासनगर से थानाध्यक्ष वसंत विहार, विनय मित्तल को थाना त्यूनी से चौकी प्रभारी ललतपड़ (कोतवाली डोईवाला) तथा अश्वनी बड़ौनी को कोतवाली ऋषिकेश से थानाध्यक्ष त्यूनी बनाया गया है।
इसके अलावा, 43 उप निरीक्षकों को विभिन्न थानों और चौकियों में इधर-उधर किया गया है, जबकि पुलिस लाइन में प्रतिक्षा में बैठे आठ अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है।
एसएसपी कार्यालय से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। इस फेरबदल को पुलिस व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है।