Dehradun School Scandal: Students Forced to Do Manual Labor, Headmistress Suspended
देहरादून, 7 अक्टूबर 2025 :जहां बच्चों के हाथों में किताबें और कॉपियां होनी चाहिए थीं, वहां फावड़ा और तसला नजर आया। देहरादून के एक सरकारी स्कूल में मासूम बच्चों से मिट्टी ढुलवाने का वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही विभाग ने सख्त कार्रवाई करते हुए स्कूल की प्रधानाध्यापिका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
घटना राजकीय प्राथमिक विद्यालय टी-स्टेट बंजारावाला की है। वीडियो में छोटे-छोटे बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म में तसला और फावड़ा लेकर स्कूल परिसर में मिट्टी और रेत उठाते हुए दिखे। मामला सामने आने के बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) के निर्देश पर उप शिक्षा अधिकारी रायपुर ने मौके पर जांच की। रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि बच्चों से वास्तव में मिट्टी उठवाने का काम कराया जा रहा था।
रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी (प्राथमिक शिक्षा) ने प्रधानाध्यापिका को दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया है। साथ ही विद्यालय में तैनात अन्य शिक्षिकाओं से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि दोषी पाए जाने पर सभी पर कर्मचारी आचरण नियमावली के तहत कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले चमोली जिले के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जूनीधार में छात्रों से शिक्षक की कार धुलवाने का वीडियो सामने आया था, जिसके बाद शिक्षक को निलंबित किया गया था। अब देहरादून की यह घटना एक बार फिर शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।