Dehradun Administration Restores Road to Batoli Village in Just Seven Days | CM Dhami’s Swift Governance in Action
देहरादून, 7 अक्टूबर 2025 : बरसात थमते ही देहरादून जिले के सुदूरवर्ती आपदाग्रस्त बटोली गांव तक सड़क संपर्क बहाल कर जिला प्रशासन ने सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। महज सात दिन में सड़क को यातायात योग्य बनाकर प्रशासन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “तेज़ कार्रवाई और संवेदनशील शासन” के संकल्प को साकार किया है।
सहसपुर ब्लॉक के मिसराज पट्टी क्षेत्र में स्थित बटोली गांव का संपर्क मार्ग अतिवृष्टि के कारण पूरी तरह टूट गया था। शेरू खाला क्षेत्र खाईनुमा ढलान में तब्दील हो गया था, जहाँ नई सड़क का निर्माण लगभग असंभव माना जा रहा था। लेकिन जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में प्रशासनिक टीम ने दिन-रात मेहनत कर वैकल्पिक मार्ग तैयार किया और सात दिनों में वाहनों की आवाजाही बहाल कर दी।
डीएम बंसल ने 11 जुलाई को स्वयं बटोली गांव का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी थीं। उनके निर्देश पर न केवल सड़क बल्कि बिजली और पेयजल की वर्षों पुरानी दिक्कतों का भी स्थायी समाधान किया गया। इसके तहत 2.19 लाख रुपये विद्युत लाइन सुधार और 3.79 लाख रुपये पेयजल लाइन बिछाने के लिए स्वीकृत किए गए।
प्रभावित परिवारों को राहत स्वरूप तीन माह के लिए प्रति परिवार 4,000 रुपये की अग्रिम सहायता दी गई। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने गांव में नियमित स्वास्थ्य शिविर, गर्भवती महिलाओं और शिशुओं के टीकाकरण की व्यवस्था भी सुनिश्चित की।
यह त्वरित कार्यवाही न केवल प्रशासनिक कुशलता का उदाहरण है, बल्कि दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों में राहत व पुनर्निर्माण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है।