CM Dhami Cancels Building Number Plate Order, Orders Probe into the Matter
देहरादून, 15 अक्टूबर 2025 : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी जिलों में भवनों पर नंबर प्लेट लगाने से संबंधित जिला पंचायत राज अधिकारियों के आदेशों को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है। साथ ही, उन्होंने इस पूरे मामले की जांच के आदेश देते हुए दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
मामला तब सुर्खियों में आया जब दोनों जिलों के जिला पंचायत राज अधिकारियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ भारत मिशन और अन्य सरकारी कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार के लिए मकानों पर नंबर प्लेट लगाने का कार्य एक बाहरी व्यक्ति को सौंपे जाने से संबंधित पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। मुख्यमंत्री ने इसका संज्ञान लेते हुए तुरंत हस्तक्षेप किया और आदेश रद्द करने के साथ ही पारदर्शिता सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राज्य सरकार की सभी योजनाएं जनहित, पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ लागू की जानी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी योजना में स्थानीय लोगों के हितों और रोजगार के अवसरों की अनदेखी नहीं की जाएगी।
सीएम धामी ने दोहराया कि ₹10 करोड़ तक की सभी सरकारी अधिप्राप्तियों में स्थानीय लोगों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ाना और विकास कार्यों को जनता की सहभागिता से आगे बढ़ाना है।
🔹Slug: CM-Dhami-Order-Cancellation
🔹Meta Title: भवनों पर नंबर प्लेट लगाने का आदेश निरस्त, मुख्यमंत्री धामी ने जांच के दिए निर्देश
🔹Meta Description: टिहरी और उत्तरकाशी में भवनों पर नंबर प्लेट लगाने के आदेश रद्द, मुख्यमंत्री धामी ने मामले की जांच और दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
🔹Focus Key Phrase (English): CM Dhami cancels building number plate order