Uttarakhand Government Increases Dearness Allowance by 3 Percent for State Employees
देहरादून, 15 अक्टूबर 2025 : राज्य सरकार ने कर्मचारियों को त्योहारी सीजन में बड़ी राहत दी है। धामी सरकार ने राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों के नियमित एवं पूर्णकालिक कर्मचारियों, कार्य-प्रभारित कर्मियों तथा यूजीसी वेतनमान वाले पदधारकों के महंगाई भत्ते (डीए) में तीन प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की है।
जारी शासनादेश के अनुसार, यह वृद्धि 01 जुलाई 2025 से प्रभावी होगी। अब तक कर्मचारियों को 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा था, जिसे बढ़ाकर 58 प्रतिशत कर दिया गया है। यह लाभ उन सभी कार्मिकों को मिलेगा जिन्हें सातवां पुनरीक्षित वेतनमान अनुमन्य है।
सरकार ने स्पष्ट किया है कि 01 जुलाई से 31 अक्टूबर 2025 तक की अवधि के लिए महंगाई भत्ते का एरियर नकद रूप में दिया जाएगा। वहीं, 01 नवंबर 2025 से बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता नियमित रूप से वेतन के साथ सम्मिलित कर भुगतान किया जाएगा।सरकार के इस फैसले से प्रदेश के हजारों कर्मचारियों और शिक्षकों को आर्थिक राहत मिलेगी। माना जा रहा है कि इससे राज्य कर्मियों के उत्साह में भी वृद्धि होगी।