Uttarakhand Health Update: Clinical Establishment Act Relaxation for Small Clinics
देहरादून, 15 अक्टूबर 2025: मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में सचिवालय सभागार में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विशेष रूप से 50 बैड से कम वाले क्लीनिक और नर्सिंग होम के लिए क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के मानकों में शिथिलता लाने पर जोर दिया गया।
IMA के सदस्यों ने कहा कि उत्तराखंड का अधिकांश क्षेत्र दूरस्थ होने के कारण स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने पंजीकरण, क्लिनिक भवन निर्माण और फायर, प्रदूषण जैसी विभिन्न अनापत्ति प्रक्रियाओं को सरल बनाने की आवश्यकता बताई। इसके अलावा, अन्य प्रदेशों में अपनाए गए आसान मानकों को उत्तराखंड में लागू करने का सुझाव भी दिया गया।
मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने सचिव स्वास्थ्य को निर्देशित किया कि IMA द्वारा प्रस्तुत सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जाए और जो व्यावहारिक और समयानुकूल हों, उन्हें बायोलॉज में शामिल कर आवश्यक कार्रवाई की जाए। उन्होंने IMA के सदस्यों के समन्वय से अग्रिम कदम उठाने के निर्देश भी दिए।
बैठक में सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार, IMA उत्तराखंड के प्रेसिडेंट डॉ. के. के. शर्मा, सचिव डॉ. डी. डी. चौधरी, अपर सचिव संतोष बडोनी, डीजी हेल्थ सुनीता टम्टा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।