Dehradun Traffic Plan 2025, Dehradun Festival Season Traffic, Dehradun Parking Plan, Uttarakhand Police Traffic Advisory
देहरादून : देहरादून में त्योहारी सीजन के दौरान बढ़ने वाले यातायात दबाव को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने शहर के लिए विस्तृत ट्रैफिक और पार्किंग प्लान जारी किया है। अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था वी. मुरुगेशन ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए जाम की स्थिति से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई और वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था के निर्देश दिए।
आगामी दीपावली और पर्व सीजन में शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए देहरादून पुलिस ने प्रमुख मार्गों, बाजारों और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है। इसमें नो-एंट्री, डायवर्जन, पार्किंग स्थल, सार्वजनिक वाहनों की रूट व्यवस्था और ट्रैफिक कर्मियों की तैनाती का पूरा खाका तैयार किया गया है।
पुलिस ने राजपुर रोड, सहस्त्रधारा रोड, रायपुर रोड, चकराता रोड, रिस्पना पुल, धर्मपुर और पटेलनगर क्षेत्रों से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल निर्धारित किए हैं। मुख्य पार्किंग स्थलों में एमडीडीए कॉम्प्लेक्स घंटाघर, मल्टीस्टोरेज पार्किंग कनक चौक, रैंजर्स ग्राउंड, जनपथ कॉम्प्लेक्स, नगर निगम कार्यालय परिसर और गांधी इंटर कॉलेज शामिल हैं।
पलटन बाजार, धामावाला बाजार, मच्छी बाजार और पीपल मंडी को पूर्णत: जीरो जोन घोषित किया गया है, जहां केवल पैदल यात्री ही प्रवेश कर सकेंगे। लोडिंग वाहनों के प्रवेश पर भी सुबह 10 से रात 9 बजे तक प्रतिबंध रहेगा।
पुलिस ने बताया कि 29 ANPR, 105 RLVD और 9 SVDS कैमरों से यातायात नियंत्रण कक्ष में लगातार निगरानी रखी जा रही है। नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने पर ₹1200 जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही 10 ट्रैफिक क्रेन और 10 मोबाइल टीमें भी तैनात की गई हैं।
अपर पुलिस महानिदेशक मुरुगेशन ने निर्देश दिए कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर रूट डायवर्जन और पार्किंग संकेतक बोर्ड लगाए जाएं। वहीं, देहरादून पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे निजी वाहनों का उपयोग कम करें, निर्धारित पार्किंग में ही वाहन खड़े करें और पब्लिक ट्रांसपोर्ट का अधिक प्रयोग करें।