Uttarakhand Tightens Road Safety Rules: License Suspension for Over Speed and Red Light Jump Violations
देहरादून, 16 अक्टूबर 2025 : राज्य में ओवर स्पीड और रेड लाइट जंप करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई होगी। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने बुधवार को सचिवालय में आयोजित राज्य सड़क सुरक्षा कोष प्रबंध समिति की बैठक में निर्देश दिए कि ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाए।
मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया कि रेड लाइट जंप करने वाले चालकों का लाइसेंस कम से कम तीन माह के लिए निलंबित किया जाए। वहीं, जिन वाहनों के चालान के बाद भी कंपाउंडिंग की प्रक्रिया पूरी नहीं की गई है, उन्हें सीसीटीवी कैमरों के जरिए ट्रैक कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही अधूरी नहीं रहनी चाहिए, बल्कि उसका शत-प्रतिशत क्रियान्वयन त्वरित गति से हो।
मुख्य सचिव ने पुलिस विभाग को ट्रैफिक संचालन को अधिकतम डिजिटल और ऑटोमोड सिस्टम पर लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आधुनिक उपकरण, ट्रैफिक व स्ट्रीट लाइट और नवीन तकनीक के प्रयोग से सड़क सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए।
साथ ही, उन्होंने जन जागरूकता अभियान को व्यापक स्तर पर चलाने पर जोर देते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति शिक्षित करना आवश्यक है।
मुख्य सचिव ने परिवहन और स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि दुर्घटना की स्थिति में हेली एंबुलेंस जैसी त्वरित मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए व्यवहारिक योजना तैयार की जाए।
बैठक में सचिव शैलेश बगोली, बृजेश कुमार संत, पुलिस महानिरीक्षक निलेश आनंद भरणे सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।