8 Quintal Mithai Seized in Haldwani Ahead of Diwali, FDA Uttarakhand Tightens Food Safety Drive
देहरादून, 16 अक्टूबर 2025 : दीपावली से पहले मिलावटखोरों पर शिकंजा कसते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तराखंड ने बड़ी कार्रवाई की है। बरेली से हल्द्वानी लाई जा रही करीब 8 क्विंटल मिठाई को संदिग्ध गुणवत्ता पाए जाने पर जब्त किया गया। मिठाई की जांच के लिए नमूने राज्य खाद्य एवं औषधि विश्लेषणशाला को भेजे गए हैं।
यह कार्रवाई आयुक्त डॉ. आर. राजेश कुमार के निर्देश पर उपायुक्त खाद्य सुरक्षा कुमाऊं मंडल डॉ. राजेंद्र सिंह कठायत के नेतृत्व में विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत की गई। टीम ने हल्द्वानी क्षेत्र की कई मिठाई निर्माण इकाइयों का निरीक्षण किया, जहां अत्यधिक अस्वच्छता और एफएसएसएआई लाइसेंस न होने की शिकायतें मिलीं। इन इकाइयों को अगले आदेश तक संचालन बंद करने के निर्देश दिए गए।
अभियान के दौरान खिलौना बताशा निर्माण इकाइयों के भी नमूने लिए गए। सभी संचालकों को चेतावनी दी गई कि वे केवल स्वच्छ और गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री ही बेचें, बिना बिल के खरीदारी से बचें और स्टॉक का पूरा विवरण रखें।
डॉ. कठायत ने कहा कि त्योहारों को देखते हुए पूरे मंडल में सतर्कता बढ़ा दी गई है। मिलावट या असुरक्षित खाद्य पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आयुक्त डॉ. आर. राजेश कुमार के निर्देश पर नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, चंपावत, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और बागेश्वर जिलों में भी एफडीए प्रवर्तन टीमें सक्रिय हैं और वाहनों की जांच, खाद्य निरीक्षण व सैंपलिंग लगातार की जा रही है।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि दीपावली तक खाद्य सुरक्षा की यह विशेष जांच मुहिम जारी रहेगी, ताकि आम जनता को सुरक्षित और गुणवत्तायुक्त मिठाइयां व खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए जा सकें।
Slug: bareilly-mithai-seized-haldwani-fda-action
Meta Title: 8 Quintal Mithai Seized in Haldwani Ahead of Diwali, FDA Uttarakhand Tightens Food Safety Drive
Meta Description: Uttarakhand FDA seizes 8 quintals of sweets from Bareilly during festive inspection in Haldwani. Unsanitary units shut; statewide food safety checks intensified before Diwali.
Focus Key Phrase: 8 quintal mithai seized Haldwani