CM Pushkar Singh Dhami flags off 9 mobile medical units to boost healthcare in Uttarakhand
खटीमा , 16 अक्टूबर 2025 : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को अपने निजी आवास नगला तराई, खटीमा से 9 मोबाइल मेडिकल यूनिट (एम्बुलेंस) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इनमें से 8 यूनिट हंस फाउंडेशन देहरादून के सहयोग से और 1 यूनिट हिंदुस्तान जिंक व ममता संगठन के संयुक्त सौजन्य से प्रदान की गई है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ये मोबाइल स्वास्थ्य सेवाएं राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के लोगों को इन यूनिट्स के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य परामर्श और उपचार की सुविधा मिलेगी।
हंस फाउंडेशन के प्रोजेक्ट मैनेजर युद्धवीर सिंह ने बताया कि 8 मोबाइल यूनिट में से 4 उधम सिंह नगर और 4 नैनीताल जिले में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगी। वहीं, हिंदुस्तान जिंक की निदेशक अनामिका झा ने बताया कि राजस्थान के 4 जनपदों के साथ-साथ उत्तराखंड के गदरपुर और किच्छा क्षेत्र के 25 गांवों में ये सचल चिकित्सा वाहन डॉक्टर, नर्स और काउंसलर के सहयोग से सेवाएं देंगे।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।