Uttarakhand’s Tallest 215-ft Tricolour Unfurled in Khatima by CM Pushkar Singh Dhami
खटीमा, 17 अक्टूबर 2025 : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने गृह जनपद खटीमा में उत्तराखंड का सबसे ऊंचा 215 फीट ऊंचा तिरंगा फहराकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। कंजाबाग तिराहे पर 47.42 लाख रुपये की लागत से लघु सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित इस राष्ट्रीय ध्वज स्तंभ का लोकार्पण मुख्यमंत्री ने विधिवत पूजा-अर्चना और ध्वजारोहण के साथ किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह तिरंगा केवल कपड़े का एक टुकड़ा नहीं, बल्कि देश की एकता, अखंडता और शौर्य का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि खटीमा की धरती से फहरता यह तिरंगा आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्रभक्ति की भावना से ओतप्रोत करेगा। “यह ध्वज हमारे युवाओं को सदैव यह स्मरण कराएगा कि हम सब एक हैं और भारत के गौरव को ऊंचा उठाने के लिए समर्पित हैं,” मुख्यमंत्री ने कहा।
लोकार्पण के दौरान प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) योजना के तहत लघु सिंचाई विभाग की ओर से सोलर प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें किसानों और स्थानीय नागरिकों को सौर ऊर्जा आधारित सिंचाई व अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, मेयर विकास शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी, दर्जा मंत्री फरजाना बेगम, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।