CM Pushkar Singh Dhami buys Diyas and Utensils from Chakrata Road, promotes Swadeshi spirit on Diwali
खरीदे मिट्टी के दीये और बर्तन
देहरादून, 20 अक्टूबर 2025 : दीपावली की रौनक के बीच सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चकराता रोड पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय दुकानों से मिट्टी के दीये, बर्तन और पारंपरिक स्वदेशी वस्तुएं खरीदकर लोगों को “वोकल फॉर लोकल” का संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने डिजिटल भुगतान (UPI) के माध्यम से खरीदारी कर प्रदेशवासियों को भी स्वदेशी उत्पाद अपनाने और स्थानीय व्यापारियों को बढ़ावा देने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर कहा, “दीपावली का पर्व प्रकाश और समृद्धि का प्रतीक है। इस शुभ अवसर पर हमें अपने देश के कारीगरों और स्थानीय उद्यमियों को प्रोत्साहित करना चाहिए। स्वदेशी उत्पादों की खरीद हमारी परंपरा को जीवित रखती है और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूत करती है।”
खरीदारी के दौरान उन्होंने दुकानदारों और कुम्हारों से भी संवाद किया तथा उन्हें पारंपरिक कला और शिल्प को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि इस वर्ष जीएसटी दरों में कमी और स्वदेशी उत्पादों की बढ़ती मांग के चलते बिक्री में बढ़ोतरी हुई है।
मुख्यमंत्री ने खुशी जताई कि लोग अब स्थानीय उत्पादों की ओर लौट रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान का प्रभाव जमीनी स्तर पर दिखाई दे रहा है।
मुख्यमंत्री की इस पहल से चकराता रोड के बाजारों में उत्साह का माहौल रहा। दुकानदारों ने भी मुख्यमंत्री के साथ दीपावली की शुभकामनाएं साझा कीं और स्वदेशी वस्तुओं की खरीद को नई पहचान मिलने पर प्रसन्नता जताई।