Villagers Walk 32 km to Munsiyari, Demand SIT for Missing Youth Pradeep Dariyal
मुनस्यारी, 28 अक्टूबर 2025 : न्याय की पुकार जब प्रशासन तक नहीं पहुंची, तो ग्रामीणों ने खुद आगे बढ़कर उसे आवाज दी। ग्राम पंचायत पातो के सैकड़ों ग्रामीण सोमवार को 32 किलोमीटर पैदल चलकर मुनस्यारी पहुंचे और 21 दिन से लापता युवक प्रदीप दरियाल की तलाश के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित करने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।
उप जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर तीखा आक्रोश जताया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बलुवाकोट पुलिस की लापरवाही और असंवेदनशीलता के कारण 21 दिन बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
मुनस्यारी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि एसडीएम के आदेश के बावजूद कोतवाली इंचार्ज का प्रदर्शन स्थल पर न पहुंचना जनभावनाओं के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने संबंधित अधिकारी पर विभागीय कार्रवाई और एक दिन का वेतन रोकने की मांग की।
लापता युवक के पिता ललित सिंह दरियाल ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि जब तक एसआईटी नहीं बनती, न्याय की उम्मीद बेमानी है।
उप जिलाधिकारी खुशबू पांडे ने कहा कि पुलिस की अनुपस्थिति की सूचना जिलाधिकारी और एसपी को भेजी जाएगी, और उच्च स्तर पर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
प्रदर्शन में पूर्व प्रधान मनोहर सिंह दरियाल, नरेंद्र सिंह ढकरियाल, बिसमती देवी बर्फाल, रूद्र सिंह पांडा, देवेंद्र सिंह देवा, मनोहर सिंह टोलिया समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।
