Dr. Alok from HNB Garhwal University joins ISRO’s Venus Orbiter Mission
श्रीनगर (गढ़वाल), 29 अक्टूबर 2025: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय, श्रीनगर (गढ़वाल) के भौतिकी विभाग से जुड़े डॉ. आलोक सागर गौतम भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के महत्वाकांक्षी वीनस ऑर्बिटर मिशन में शामिल किए गए हैं। यह भारत का पहला शुक्र ग्रह ऑर्बिटर मिशन है, जो ग्रह की सतह और वायुमंडल के रहस्यों से पर्दा उठाएगा।
डॉ. गौतम को इस मिशन से संबंधित दो दिवसीय राष्ट्रीय बैठक (29–30 अक्टूबर) में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है, जो इसरो मुख्यालय, बेंगलुरु में आयोजित होगी। बैठक में शुक्र ग्रह की सतह, वायुमंडल, आयनोस्फियर और सूर्य के प्रभावों के अध्ययन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
डॉ. गौतम इस बैठक में “शुक्र ग्रह के वायुमंडल का मॉडलिंग, रिट्रीवल तकनीकें और इमेज प्रोसेसिंग” विषय पर प्रस्तुतीकरण करेंगे। उन्होंने इससे पहले भारतीय अंटार्कटिका अभियान और बादलों, एरोसोल्स तथा ब्लैक कार्बन पर राष्ट्रीय परियोजनाओं में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
डॉ. गौतम ने कहा कि इसरो के मिशन में सहभागिता से शोध के नए आयाम खुलेंगे तथा विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को भी अंतरिक्ष विज्ञान और ग्रह अनुसंधान के क्षेत्र में कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा।
