Dehradun DM suspends gun license after pistol brandishing incident in ATS Colony
देहरादून, 29 अक्टूबर 2025: दीपावली के दिन एटीएस कॉलोनी में पटाखा फोड़ने को लेकर हुए विवाद के दौरान लाइसेंसी पिस्टल लहराने के मामले में जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने एक बिल्डर का शस्त्र लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, साथ ही पिस्टल को जब्त कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, दीपावली की रात पटाखा फोड़ने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई थी। विवाद बढ़ने पर बिल्डर ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल हवा में लहराई, जिससे क्षेत्र में दहशत फैल गई। घटना की सूचना पर रायपुर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों का चालान किया गया।
पिस्टल लहराने की घटना को गंभीर मानते हुए एसएसपी अजय सिंह ने जिला प्रशासन से कार्रवाई का अनुरोध किया था। मामले का संज्ञान लेते हुए डीएम सविन बंसल ने शस्त्र लाइसेंस सस्पेंड करने के साथ ही निरस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
डीएम ने कहा कि “कानून से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति गैरकानूनी कार्य करने का साहस न कर सके।”
