Operation Ram Prahar: Indian Army Tests Combat Readiness Near Haridwar
हरिद्वार, 23 नवंबर 2025 : भारतीय सेना की पश्चिमी कमान ने हरिद्वार के पास आपरेशन ‘रैम प्रहार’ के तहत उच्च पर्वतीय युद्धाभ्यास का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस अभ्यास का प्रमुख उद्देश्य सेना की रणनीतिक तैयारी, तकनीकी दक्षता और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में समन्वित युद्ध संचालन क्षमता को मजबूत करना रहा।
युद्धाभ्यास के दौरान सेना ने अपनी जमीनी, हवाई और साइबर—तीनों क्षेत्रों में वास्तविक समय में संचालन क्षमता का प्रदर्शन किया। बख़्तरबंद रेजिमेंट, पैदल सेना, इंजीनियरिंग कोर और आर्मी एविएशन विंग ने आपसी तालमेल के साथ विविध परिस्थितियों में युद्धक क्षमता को परखा।
अभ्यास के समापन पर पश्चिमी कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार स्वयं पहुंचे और पूरे अभियान की समीक्षा की। सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि अभ्यास में इंटेलिजेंस, सर्विलांस और रिकॉनिसेंस सिस्टम, एआई आधारित निर्णय सहायता तंत्र तथा नेटवर्क-सक्षम कमांड एंड कंट्रोल जैसे आधुनिक तकनीकी संसाधनों का उपयोग किया गया।
उन्होंने कहा कि मौजूदा सुरक्षा परिदृश्यों को देखते हुए यह युद्धाभ्यास भारत की रणनीतिक शक्ति और प्रतिरोधक क्षमता का स्पष्ट संदेश देता है।
आपरेशन ‘रैम प्रहार’ ने यह सिद्ध किया कि भारतीय सेना जटिल और तकनीक-प्रधान भविष्य के युद्धक्षेत्रों के लिए पूरी तरह तैयार है। सेना ने यह भी संदेश दिया कि समन्वय, नवाचार और जनता के साथ मजबूत संबंधों के बल पर वह हर चुनौती का सामना करने में सक्षम है और राष्ट्रहित हमेशा सर्वोपरि है।
