बिजनौर,16 दिसंबर 2025। जवाहर नवोदय विद्यालय, सैन्दवार (बिजनौर) में रविवार को पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में पूर्व छात्र-छात्राओं के साथ विद्यालय के पूर्व प्राचार्य एवं पूर्व शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं, जिससे कार्यक्रम स्मृतियों और भावनात्मक जुड़ाव से भरपूर रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के वर्तमान प्राचार्य श्री अमरीश चौहान ने किया। उन्होंने सभी अतिथियों एवं पूर्व विद्यार्थियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस अवसर पर वर्ष 2000 सत्र के पास आउट बैच की ओर से पूर्व प्राचार्यों एवं शिक्षकों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय की ई-पत्रिका “द पल्स (The Pulse)” का विमोचन भी प्राचार्य द्वारा किया गया।
वर्ष 2000 सत्र के पुरातन छात्रों ने विद्यालय को आहूजा पोर्टेबल म्यूजिक सिस्टम भेंट कर संस्थान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका रीता सिंघल ने किया। सम्मेलन में राजीव सिंह, आलोक कुमार, सचिन राजपूत, पंकज सिंह, मुकेश गुप्ता, निरंकार सिंह, हरीश, जैनेंद्र, मयंक त्यागी, विकास, राजीव भारद्वाज, स्वाति चौधरी एवं श्वेता अनुपम चौहान सहित अनेक पूर्व छात्रों ने सक्रिय भागीदारी की।
इस अवसर पर विद्यार्थियों के सतत कल्याण एवं सहयोग के उद्देश्य से “जवाहर नवोदय एलुमनी एसोसिएशन सैन्दवार (JAAAS)” नामक संस्था की स्थापना भी की गई।
