देहरादून : मौसम के लिहाज से उत्तराखंड के गढवाल मंडल में आज का दिन सामान्य है। मौसम शुष्क रहने की संभावना है, वहीं तापमान भी बढ सकता है। जबकि दूसरी ओर कुमायूं मंडल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कहीं कहीं ओले गिरने के साथ बिजली भी कडक सकती है। मौसम के इस मिजाज से तापमान अंकुश में रह सकता है।