देहरादून : उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह का बना रहेगा। राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में चार धाम आने वाले यात्रियों को मौसम का पूर्वानुमान देेखने के बाद ही आगे की योजना बनानी चाहिए।
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज विशेषकर देहरादून, हरिद्वार और टिहरी जिलों में तेज बौछारों के साथ आकाशीय बिजली चमकने की आशंका है। इसके अलावा उत्तरकाशी, पौडी, रुद्रप्रयाग, चमोली, अल्मोड़ा, बागेशवर और पिथौरागढ जिले में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। इस बीच देहादून में सुबह से मौसम के तेवर तल्ख हैं।
मौसम का आरेंज अलर्ट, चार धाम में बारिश की संभावना
Leave a comment
Leave a comment