उत्तरकाशी : पुरोला में उठा तूफान अभी शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार देर रात किसी ने मुस्लिम संप्रदाय के लो्गों की दुकान के बाहर पोस्टर चिपका दिए। इन पोस्टर में चेतावनी दी गई है कि 15 जून को होने वाली महापंचायत से पहले दुकानें खाली कर दें और ऐसा नहीं करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है।
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को पुरोला में नाबालिग छात्रा को भगाने के आरोप में एक हिंदू और एक मुस्लिम युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। दोनों के विरुद्ध पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा। इस घटना के बाद से पुरोला में मुस्लिम समुदाय के विरुद्ध व्यापारियों सहित विभिन्न संगठनों ने मोर्चा खोला। घटना के विरोध में पुरोला और बड़कोट में बाजार बंद कराया गया। पुरोला व नैटवाड से अधिकांश मुस्लिम व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों को बंद कर अपने घरों को लौट गए हैं
पुरोला में तक अभी मुस्लिम समुदाय के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान नहीं खुले हैं। दूसरी ओर मंगलवार को चिन्यालीसौड़ बाजार बंद का आह्वान किया गया है।