टिहरी: टिहरी जिले में नरेंद्रनगर के पास एक वाहन के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार घायल हैं। घायलों को निकटतम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटनाक्रम के अनुसार ऋषिकेश से आगरखाल की ओर आ रहा था। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि कखुर के पास खाई में जा गिरा। वाहन में कुल छह लोग सवार थे। चार लोगों को एम्स ऋषिकेश भेजा गया। जबकि दो को नरेंद्रनगर अस्पताल ले जाया गया। बताया कि एम्स से मिली जानकारी के अनुसार दो घायलों बबलू उर्फ संजीत एवं दिलबर की मौत हो गई है।अन्य सभी घायल ठीक हैं।
वाहन सवार
दिलबर ( 35 वर्ष) निवासी ग्राम
कोथली कुसराणी ,नरेंद्र नगर।
शीला पत्नी दिलबर (30 वर्ष) निवासी ग्राम
कोथली कुसराणी ,नरेंद्र नगर
आरव पुत्र दिलबर (6 वर्ष)
शिवांशी पुत्री दिलबर (4 वर्ष)
बबलू (25 वर्ष)
सुनील (26)