देहरादून: मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक शनिवार को नरेंद्र नगर (टिहरी) में शुरू हो गई है।उत्तराखंड को इस वर्ष मध्य क्षेत्रीय परिषद की अध्यक्षता मिली है। परिषद में उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ शामिल हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में 20 से अधिक बिंदुओं पर मंथन होगा।
गृह मंत्री सुबह नरेंद्रनगर पहुंचे। जबकि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा परिषद में शामिल अन्य राज्यों के प्रतिनिधि शुक्रवार शाम को ही पहुंच गए थे। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आनलाइन जुड़ेंगे, जबकि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बैठक में शामिल नहीं हुए।
इस बैठक के बाद गृह मंत्री अमित शाह देहरादून में पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो और उत्तराखंड पुलिस के तत्वावधान में दो दिवसीय 49वीं अखिल भारतीय पुलिस साइंस कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे।