देहरादून : प्रेमनगर के दशहरा ग्राउंड में खोदे गए गड्ढे और उसमें भरे पानी में गिरने से 05 साल के बच्चे की मौत के मामले में ठेकेदार संजय गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हालांकि, घटना से गुस्साए क्षेत्रवासी ठेकेदार की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर पीड़ित परिवार के साथ स्थानीय निवासियों ने दशहरा ग्राउंड में धरना दिया और कैंट क्षेत्र की विधायक सविता कपूर के साथ ही ठेकेदार के विरोध में नारेबाजी की। लोगों ने ग्राउंड में ट्रैक बनाने के लिए खोदे गए गड्ढों में सुरक्षा मानकों का पालन करने में घोर लापरवाही का आरोप लगाया। इस दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने धरने पर बैठे लोगों को समझाने का प्रयास भी किया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक सविता कपूर भी धरना स्थल पर पहुंची और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने पीड़ित परिवार को 02 लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की। साथ ही लापरवाही से उपजी इस घटना पर सख्त कार्रवाई कराने का भरोसा भी नागरिकों को दिलाया। क्षेत्रवासियों ने उनके सम्मुख इस तरह के कृत्यों की पुनरावृत्ति न होने देने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।
पुलिस के अनुसार सब्जी विक्रेता मिल कालोनी शिवपुरी प्रेमनगर निवासी जितेंद्र कुमार का 05 साल का बेटा अभीर कुमार घर से निकला लेकिन वापस नहीं आया। कुछ समय बाद अधीर की खोजबीन शुरू हुई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। अधीर के माता-पिता उसे आसपास ढूंढते रहे, लेकिन उसका कहीं पता नहीं लग पाया। शाम तक वह अपने स्तर पर ही बच्चे को तलाशते रहे। गुरुवार रात तक भी जब बच्चे का कहीं पता नहीं चला तो वह रोते बिलखते प्रेमनगर थाना पहुंचे और गुमशुदगी दर्ज कराई।
प्रेमनगर थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग टीमें गठित कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी। जितेंद्र कुमार के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए, जिसमें बच्चा घर से बाहर निकलता दिखा, लेकिन कुछ ही दूरी पर वह अचानक लापता हो गया। पुलिस को शक हो गया कि बच्चा दशहरा ग्राउंड से बाहर नहीं निकला। ऐसे में ग्राउंड के चारों तरफ बने गड्ढों में तलाश करनी शुरू कर दी। एक सरिया से प्रत्येक गड्डे को खंगाला जा रहा था। एक गड्ढे में सरिया डालकर घुमाया गया तो बच्चे का शव ऊपर आ गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने ठेकेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे।
विधायक निधि से ग्राउंड में चारों तरफ बनाया जा रहा है ट्रैक
बताया जा रहा है कि विधायक निधि से दशहरा ग्राउंड के चारों तरफ एक ट्रैक बनाया जा रहा है। इस काम को करने वाले ठेकेदार ने लापरवाही बरतते हुए ट्रैक बनाने के लिए बड़े-बड़े गड्ढे तो कर दिए, लेकिन मानसून सीजन को देखकते हुए भी उन्हें भरने की जहमत नहीं उठाई। दो दिन से लगातार चली आ रही बारिश के कारण गड्ढों के अंदर पानी भर गया। ठेकेदार की लापरवाही के कारण एक परिवार ने अपना बच्चा खो दिया।