अमेरिकीी इतिहास में क्रूर अपराधी के तौर पर सजा काट रहे थिओडोर जे. काक्ज़िनस्की का 81 वर्ष की आयु में निधन हो गया। 1978 से 1995 के बीच इस व्यक्ति ने घर पर बम तैयार कर शिक्षाविदों और व्यापारियों पर हमले किए।
उनके इन हमलों में तीन लोगों की मौौत हुई और 23 से ज्यादा लोग घायल हुए। आधुनिक सामाजिक व्यवस्था से नाराज काक्ज़िनस्की ने इन घटनाओं को अंजाम दिया। उनकी मृत्यु को लेकर भी रहस्य बरकरार है। संघीय कारागार ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने कहा कि श्री काकज़ेंस्की सुबह-सुबह अपने कक्ष में मृत पाए गए। ब्यूरो ने कोई कारण नहीं बताया, लेकिन स्थिति से परिचित तीन लोगों ने कहा कि उनकी मौत आत्महत्या से हुई। गणित के शिक्षक काक्ज़िनस्की के हिसंक व्यवहार को लेकर आज भी शोध किया जा रहा है।
(न्यूयार्क टाइम्स से साभार)
