देहरादून : पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने नकली दवाइयों का व्यापार करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। मामले में एक शतिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है।
थाना सहसपुर व सेलाकुई क्षेत्र से सूचना प्राप्त हो रही थी कुछ व्यक्ति फार्मास्यूटिकल कंपनी से स्क्रैप हो चुकी दवाई लेकर उनको अप मिश्रित कर कैप्सूल में भरकर अन्यत्र कंपनियों को बेचने का काम कर रहे हैं। मंगलवार को सूचना मिली कि दो व्यक्ति शंकरपुर में नकली दवाइयों का काम कर रहे है और शंकरपुर में ही इनके गोदाम भी है। इस सूचना पर शंकरपुर मंदिर वाली गली में स्थित एक गोदाम में छापा मारा तो वहां से एक अभियुक्त आशीष कुमार पुत्र अनिल शर्मा निवासी जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश गिरफ्तार किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :- आशीष कुमार पुत्र अनिल शर्मा निवासी ग्राम व पोस्ट छतौनियां जिला लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश,
हाल निवासी मंदिर वाली गली शंकरपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 26 वर्ष
फरार अभियुक्त :-
1- अनिल कुमार निवासी शिव नगर बस्ती सेलाकुई जनपद देहरादून
2- इरफान निवासी रुड़की हरिद्वार
बरामदगी :-
1- औषधीय सामग्री- 400 किलो
2- कैप्सूल सेल्स – 60 प्लास्टिक बैग
(अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।)
पूछताछ विवरण :-
पूछताछ पर जानकारी हुई की अभियुक्त आशीष कुमार व अनिल कुमार दोनो लखीमपुर खीरी का निवासी है दोनो एक दूसरे को विगत 3-4 वर्ष से जानते है दोनो स्क्रैप का काम करते हैं। सेलाकुई में एल्डर फार्मास्यूटिकल नाम की एक कंपनी है जो बंद हो चुकी है अभियुक आशीष उससे यह सभी दवाइयों के पाउडर स्क्रैप में लेता है और कैप्सूल के कवर की व्यवस्था करना अभियुक्त अनिल की जिम्मेदारी होती थी। अनिल और आशीष यह पाउडर और कैप्सूल के कवर रुड़की हरिद्वार निवासी इरफान को बेच देते थे और इरफान ही यह पाउडर कैप्सूल में भरकर आगे बेचता था।