देहरादून : लगातार चढते पारे से परेशान लोगों को आज राहत मिल सकती है। इस दौरान तेज हवाओं के साथ बौछारें पडने की संभावना है। हालात कोे देखते हुए मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी किया है।
देहरादून स्थित राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार को देहरादून, हरिद्वार, पौडी, यूएस नगर, नैनीताल और चंपावत में आकाशीय बिजली कडकने के साथ ही तेज बौछारों का पूर्वानुमान है। इसके साथ ही आंधी के भी आसार हैं। इस दौरान साठ से सत्तर किमी प्रतिघंटा की गति से हवा चल सकती है। 17 जून तक प्रदेश में मौसम का मिजाज कुछ इसी तरह का बना रह सकता है।