कोटद्वार : कोटद्वार में 26 संवेदनशील स्थलों पर 50 हाई रिजॉल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इससे न केवल यातायात नियंत्रण में मदद मिलेगी, बल्कि आपराधिक गतिविधियों पर भी शिकंजा कसा जा सकेगा।
मंगलवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने कोतवाली कोटद्वार में भारत इलैक्टॉनिक लिमिटेड (BEL) के अधिकारियों के साथ इस मामले में बैठक की। अगस्त से कोटद्वार शहर के मुख्य 26 स्थानों पर हाई रिजॉल्यूशन वाले 50 सीसीटीवी कैमरे जिनमें 3 ANPR कैमरे जो ऑटोमैटिक वाहन के नम्बर प्लेट को तुरन्त पता करने में सक्षम होंगे तथा पूरे शहर को कवर करने में मददगार साबित होंगे। जिसका हाईटेक कट्रोल रुम कोतवाली कोटद्वार पर होगा।
कोटद्वार बाजार क्षेत्रों एवं रूटों पर कैमरों का रूख ऐसी दिशा में लगाया जायेगा, जिसमें संदिग्ध अपराधियों व वाहनों की पहचान हो सके। उक्त कैमरों को लगाने का मुख्य उद्देश्य कोटद्वार क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखना है। साथ ही महोदया द्वारा कोटद्वार में यातायात को सुचारु रूप से चलाने में पुलिस की मदद करने वाले सक्रिय ट्रैफिक वॉलेन्टियर श्री ऋतिक नेगी को भी सम्मानित किया गया।