कलियर: कलियर में होने वाले 755 वें उर्स में भाग लेने के लिए पाकिस्तान से 105 जायरीनों का जत्था रुड़की रेलवे स्टेशन पर पहुंचा, जहां से उन्हें कड़ी सुरक्षा में साबरी गेस्ट हाउस लाया गया।
यहां पर सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था के खड़े इंतजाम थे। रेलवे स्टेशन में कई थानों की पुलिस तैयार थी। रुड़की रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद पाकिस्तानी जायरीनों का स्वागत किया गया। इसके बाद उनको बस से पिरान कलियर स्थित साबरी गेस्ट हाउस ले जाया गया। दो अक्टूबर तक पाकिस्तानी जायरीन कलियर में ही रहेंगे और सालाना उर्स की सभी रस्म में भाग लेंगे।