देहरादून: देहरादून स्थित राजभवन मार्ग में हाथीबड़कला के निकट मंगलवार देर रात हुए सड़क हादसे में कर सवार थल सेना के कैप्टन की मौत हो गई, जबकि उनके दोस्त एयरफोर्स के एक अधिकारी घायल हो गए।
हादसा सेंट्रियो माल के बाहर कार और ट्रक की टक्कर के कारण हुआ। हादसे के बाद पुलिस कर सवार दोनों घायलों को मैक्स अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने एक मृत घोषित कर दिया।
मृतक सृजन पांडे ही कर चला रहे थे। सृजन 4/79, गोमती नगर लखनऊ के रहने वाले थे, जो यहां देहरादून में 201 इंजीनियर रेजीमेंट क्लेमेंटटाउन में कैप्टन पद पर तैनात थे। वहीं, हादसे में घायल हुए सिद्धार्थ मेनन देहरादून के देहराखास के निवासी हैं और एयरफोर्स में अधिकारी हैं।