चमोली :चमोली जिले के सिमली सलेश्वर मोटर मार्ग पर एक वाहन के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं। घायलों को निकटतम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा मंगलवार देर रात को हुआ। देर रात्रि जिला नियंत्रण कक्ष, चमोली ने SDRF को हादसे की सूचना दी। इस पर टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। सिमली से ग्राम सिमलट की ओर जा रही एक स्विफट डिजायर कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी हुई थी। हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। इस वाहन में 03 लोग सवार थे। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा स्थानीय पुलिस व लोगों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए 02 घायलों को खाई से बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया जबकि एक शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
घायलों का विवरण:-
1-संतोष चौहान पुत्र प्रेम सिंह, उम्र- 40 वर्ष, निवासी ग्राम व पोस्ट कनोठ, थाना कर्णप्रयाग चमोली।
2-आशीष कंडवाल पुत्र चक्रधर कंडवाल, उम्र 42, निवासी ग्राम सिमलट, पोस्ट कनोठ, कर्णप्रयाग चमोली।
मृतक का विवरण:-
1. सुरेंद्र कुमार पुत्र प्रेमलाल, उम्र 42 वर्ष, निवासी ग्राम सिमलट पोस्ट कनोठ थाना कर्णप्रयाग चमोली।