रुड़की: पनियाला रोड पर एसआर पेट्रोल पंप के मालिक और प्रापर्टी डीलर की देर रात सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना उस समय हुई जब कारोबारी अपने आवास परिसर में बने आफिस में बैठे थे। इसी दौरान दो बदमाश वहां पर आए और गोली मारकर फरार हो गए। हत्या की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। एसएसपी ने भी रुड़की पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
पनियाला रोड निवासी जोगेंदर (40) का पनियाला रोड पर एसआर पेट्रोल पंप है। जोगिंदर प्रापर्टी का भी काम करते थे। बुधवार देर रात वह अपने आवास परिसर में बने कार्यालय में बैठे हुए कुछ काम निपटा रहे थे। इसी दौरान चाहरदीवारी फांदकर दो बदमाश आवास परिसर के अंदर दाखिल हुए।
बदमाश सीधे उनके कार्यालय में घुसे। इससे पहले की वह कुछ समझ पाते बदमाशों ने उनके सिर में गोली मार दी और फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर घर के अंदर से उनके स्वजन बाहर आए। स्वजन ने पुलिस को घटना की सूचना दी। साथ ही, घायल जोगिंदर को सिविल अस्पताल ले गए। सिविल अस्पताल में चिकित्सकों ने पेट्रोल पंप कारोबारी को मृत घोषित कर दिया। कारोबारी की हत्या की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया।
बताया गया कि हत्या के दौरान एक बदमाश घर के बाहर बाहर खड़ा होकर आसपास निगरानी कर रहा था। हत्या की सूचना पर एसएसपी परमेंद्र डोबाल मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। अभी तक हत्या की वजह सामने नहीं आई है। एसएसपी ने बताया कि बदमाशों की तलाश की जा रही है।