देहरादून: दून के ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदारों की दहशत बढ़ती जा रही है। सिगली गांव के बाद अब सहस्रधारा रोड के पास सोंधोवाली में गुलदार ने एक बालक पर हमला कर दिया। बालक बुरी तरह घायल हो गया। शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे और गुलदार को खदेड़ा। क्षेत्रवासियों ने आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से बालक को दून अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
सूचना पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम भी मौके पर पहुंच गई और गुलदार की तलाश में देर रात तक कांबिंग करती रही।
रविवार शाम को 12 वर्षीय निखिल अपने दो-तीन दोस्तों के साथ सोंधोवाली में रिस्पना नदी के किनारे पिकनिक मनाने गया था। तभी जंगल की ओर से गुलदार ने निखिल पर हमला कर दिया। उसके चीखने-चिल्लाने से गुलदार पीछे हट गया। तभी आसपास के भी कुछ लोग मौके पर पहुंच गए और गुलदार को जंगल की तरफ खदेड़ दिया। घटना की सूचना आइटी पार्क पुलिस और वन विभाग की रायपुर रेंज को दी गई। जिस पर वन कर्मी और पुलिस मौके पर पहुंच गई।
घायल बालक को आपातकालीन सेवा 108 से दून अस्पताल पहुंचाया गया। बालक के सिर पर गुलदार के पंजों से गहरे घाव बन गए और काफी खून बह रहा था। बालक को आइसीयू में रखकर उपचार किया जा रहा है। उधर, वन विभाग की रेस्क्यू टीम के सदस्य जितेंद्र बिष्ट ने बताया कि क्षेत्र में कांबिंग शुरू कर दी गई है। यहां गुलदार की चहलकदमी की सूचना पूर्व में नहीं दी गई थी।
रायपुर रेंज के अधिकारियों ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजड़ा भी लगाने की बात कही है। निखिल के पिता शेरबहादुर ने बताया कि वे हाल में कंडोली क्षेत्र में रहते हैं। उनका बेटा जाने-अनजाने में नदी की ओर से चला गया था।