देहरादून: केदारनाथ हेली सेवा के नाम पर साइबर ठगों ने देहरादून के एक निजी अस्पताल के चिकित्सक से एक लाख 30 हजार रुपये ठग लिए। चिकित्सक की शिकायत पर प्रेमनगर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी शिकायत में डा. पारितोष कुमार ने बताया कि उन्हें केदारनाथ जाना था, इसके लिए उन्होंने तीन मई को इंटरनेट मीडिया से हेली सेवा कंपनी पवनहंस के नाम से एक वेबसाइट पर पांच टिकट बुक करवानी चाही। इस दौरान पंकज सिंह नाम के व्यक्ति ने कहा कि चार हजार रुपये प्रति व्यक्ति टिकट है और यात्रा बीमा का चार्ज अलग से लगेगा। साथ ही कहा कि बाद में यात्रा बीमा की धनराशि वापस की जाएगी।
इसके बाद ठगों ने क्लीयरेंस टैक्स व अन्य खर्चे के रूप में उनसे एक लाख 30 हजार रुपये ले लिए। प्रेमनगर थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इससे पहले वर्ष 2023 में हेली सेवा के नाम पर साइबर ठगों ने 64 लोगों से ठगी की थी।
वर्ष 2024 में उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ ने हेली सेवा के नाम पर साइबर ठगी में प्रयुक्त 12 वेबसाइट बंद कर दी थी। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि लोगों को हेली के लिए टिकट बुकिंग केवल अधिकृत वेबसाइट www.heliyatra.irctc.co.in से ही करनी चाहिए। इंटरनेट मीडिया से नंबर उठाने पर उनके साथ ठगी हो सकती है।