हरिद्वार : हरिद्वार के नवोदय नगर सिडकुल क्षेत्र के तालाब में डूबकर एक किशोर की मौत हो गई। एसडीआरएफ ने उसका शव बरामद कर लिया है।
घटना शुक्रवार की है। सीसीआर, हरिद्वार द्वारा एसडीआरएफ डीप डाइविंग टीम को सूचित किया गया कि नवोदय नगर सिडकुल क्षेत्र के तालाब में एक किशोर डूब गया है, जिसमें सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। सूचना पर एसडीआरएफ टीम आवश्यक डीप डाइविंग रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर संभावित स्थानों पर गहन सचिन अभियान चलाया गया व रात्रि होने के कारण तालाब में डीप डाइविंग करना संभव नहीं था।
आज दिनांक 05 जुलाई 2024 को पुनः एसडीआरएफ टीम घटनास्थल पर पहुंचकर डूबे हुए युवक की तालाब में गहन सर्चिंग अभियान चलाया गया व संभावित स्थानों पर कड़ी सर्चिंग के दौरान युवक के शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
मृतक युवक का नाम :– प्रियांशु चौहान उम्र 15 वर्ष पुत्र प्रवीण चौहान
निवासी:– गणेश विहार फेस 2 हरिद्वार