जून से अगस्त तक चलेगी यह यात्रा
5561 आवेदकों ने कराया था पंजीकरण
नई दिल्ली : कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए पंजीकृत यात्रियों के लिए कम्प्यूटरीकृत ड्रा निकाला गया। यात्रा के लिए कुल 5561 लोगों नेे आवेदन किया था। इनमें से ड्रा के माध्यम से 750 यात्रियों का चयन किया गया। अगले माह जून में शुरू होने वाली यह यात्रा लिपुलेख और नाथू ला मार्गों से होगी। विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित होने वाली कैलाश मानसरोवर यात्रा जू अगस्त 2025 तक चलेगी।
इस वर्ष 5561 आवेदकों ने सफलतापूर्वक ऑनलाइन पंजीकरण कराया था, जिसमें 4024 पुरुष आवेदक और 1537 महिला आवेदक शामिल थे। कुल 750 चयनित यात्री, जिनमें प्रत्येक बैच में 2 एलओ शामिल हैं, लिपुलेख मार्ग से 50 यात्रियों के 5 बैचों में और नाथू ला मार्ग से 50 यात्रियों के 10 बैचों में यात्रा करेंगे। दोनों सडक मार्ग पर अब यात्रा का ज्यादातर हिस्सा वाहन से पूरा किया जा सकेगा और ट्रैकिंग की आवश्यकता बहुत कम पडेगी।
(साभार : एएनआई )