रुद्रप्रयाग : केदार घाटी में चल रही लगातार बारिश और भूस्खलन चुनौतियां बढा रहा है। बुधवार सुबह केदारनाथ धाम के प्रमुख पडाव सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच मुनकटिया नामक स्थान पर पहाडी से लगातार पत्थर बरस रहे हैं। ऐसे में प्रशासन ने यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर रोक यात्रा पर चार घंटेे के लिए रोक लगा दी है।
लगातार हो रही बारिश के चलते रात्रि में हुई बारिश के कारण जनपद रुद्रप्रयाग के सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत मुनकटिया के समीप मलबा आने से शटल सेवा का संचालन बाधित हो गया। यहां पर वाहनों की आवाजाही के लिए मार्ग पूर्ण रूप से बन्द है। शुरुआत में मार्ग को पैैदल चलने लायक बनाये जाने पर यात्रियों के ग्रुप को इस क्षेत्र से पैदल पार करवा कर आवागमन कराया गया, लेकिन बाद में हालात को देखते हुए इसे बंद कर दिया गया।
लगातार हो रही बारिश के कारण गौरीकुण्ड से केदारनाथ धाम तक का पैदल मार्ग भी चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। ऐसे में श्री केदारनाथ धाम आ रहे श्रद्धालुओं से अपील है कि वे मौसम पूर्वानुमान के हिसाब से अपनी यात्रा प्लान करें व पुलिस प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में अपनी यात्रा करें।