मंगलवार और बुधवार के लिए भी मौसम विभाग ने जारी किया ओरेंज अलर्ट
हाथीबडकला (127.5 मिमी), बडकोट (115.0 मिमी), सहस्रधारा (111.0 मिमी), धनोल्टी ( 102.0 मिमी) और लैंसडौन (101.0 मिमी) में दर्ज की गई सर्वाधिक बारिश
देहरादून : आने वालेे तीन चार दिन मौसम के तेवर नरम पडने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार के लिए भी ओरेंज अलर्ट जारी किया है। विशेषकर देहरादून, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी समेत प्रदेश के सात जिलों में भारी से भारी बारिशर् गई की आशंका जताई गई है। इस बीच प्रदेश में पहाड से लेकर मैदान तक बारिश का दौर जारी है। आटोमेटिक वेदर स्टेशन से मिले आंकडों के अनुसार प्रदेश में सर्वाधिक वर्षा देहरादून के हाथीबडकला (127.5 मिमी), उत्तरकाशी जिले के बडकोट (115.0 मिमी), देहरादून में सहस्रधारा (111.0 मिमी), धनोल्टी ( 102.0 मिमी) और लैंसडौन (101.0 मिमी) में दर्ज की गई।
देहरादून स्थित मौसम केंद्र के अनुसार एक और दो जुलाई को उत्तरकाशी, देहरादून, दिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और बागेश्वर जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। लगातार हो रही बारिश के चलते देहरादूून के तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की कमी आई है। दून में अधिकतम तापमान 29.2 और न्यूनतम 22.2 सेल्सियस दर्ज किया गया।