रुद्रप्रयाग : केदारनाथ धाम के लिए पैदल यात्रा में तमाम चुनौतियों के बावजूद यात्रियों का उत्साह कम नहीं हुआ है। धाम के प्रमुख पडाव सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच पहाडियों के दरकने का क्रम बरकरार है। सुबह मलबा आने के कारण यात्रियों को रोकना पड गया था, लेकिन कुछ देर पहले उन्हें एसडीआरएफ की देखरेख में रवाना कर दिया गया। मलबा आने के कारण सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच शटल सेवा बाधित है।
प्रशासन के अनुसार आज प्रातःकाल सोनप्रयाग शटल पार्किंग क्षेत्रान्तर्गत गिरे बोल्डर इत्यादि की सफाई करने के उपरान्त मार्ग आवागमन हेतु सुचारु किया जा चुका था। परन्तु गौरीकुण्ड से लगभग एक किलोमीटर आगे छौड़ी गधेरे नामक स्थान पर बोल्डर, मलबा-पत्थर आने से पैदल मार्ग पूरी तरह से बाधित होने पर यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत पैदल यात्रा को अस्थायी तौर पर रोका गया था। सम्बन्धित कार्यदायी संस्था लो.नि.वि. के स्तर को इस मार्ग को खोले जाने की कार्यवाही के उपरान्त यहां पर दोनो छोरों पर रुके यात्रियों को सुरक्षा बलों की उपस्थिति में आर-पार कराया जा रहा है। सोनप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत रोके गये यात्रियों को गौरीकुण्ड की तरफ भिजवाते हुए केदारनाथ धाम यात्रा को पुनः सुचारु कर दिया गया है।
