आपदा के मददेेेनजर केंद्र से हर संभव मदद का भरोसा दिया
देहरादून : प्रदेश में मानसून सक्रिय होने के बाद से बनेे आपदा के हालात को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात कर विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।
गृहमंत्री ने मुख्यमंत्री से फोन पर हुई वार्ता के दौरान स्थिति की गंभीरता का आकलन करते हुए आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार की आपातकालीन राहत एजेंसियों NDRF/ ITBP को तत्परता से तैनात किया जा रहा है ताकि चारधाम यात्रा बाधित न हो और श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही राज्य के अन्य संवेदनशील जिलों में भी सतत निगरानी रखते हुए हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के संबंध में भी उन्होंने आश्वासन दिया।