देहरादून: डोईवाला क्षेत्र में चार युवकों ने कबाड उठा रही एक दो किशोरियों में से एक को चोरी के शक में पकड कर कमरे में बंद कर दिया। उन्होंने पुलिस को फोन कर सूचना दी कि यह किशोरी कमरे में फंदे से झूलते हुए मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों युवकों को हिरासत में लेेेने के साथ ही शव को भी कब्जे में ले लिया। पुलिस ने जहां घटना हुई उस प्लांट को भी सील कर दिया।
पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे, जिसे कुछ फुटेज मिली है। इनकी गहनता से जांच की जा रही है। शव का पंचायतनामा भरकर के पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। चिकित्सकों के एक पैनल से पोस्टमार्टम कराया जाएगा। चारों युवकों से पूछताछ की जा रही है। मृतका के परिजन केशव पूरी बस्ती के निवासी हैं।