नेलांग घाटी में बर्फ से बनी शिवलिंग और नंदी की आकृति मिली
उत्तरकाशी : क्या उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की नेलांग घाटी में बाबा बर्फानी विराजमान हैं। इस सवाल का जवाब तो विशेषज्ञ और धर्म से जुडे पंडित ही दे पाएंगे, लेकिन भारत चीन सीमा से सटी नेलांग घाटी में समुद्र तल से लगभग 4300 मीटर की ऊंचाई पर एक बर्फ से बना शिवलिंग और नंदी की आकृति देखी गई है। राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) के पर्वतारोहण दल ने एक ऐसे दुर्गम और अनाम पर्वत शिखर पर सफर के दौरान यह नजारा देखा। यह शिखर समुद्र तल से 6054 मीटर ऊंचा है। गौरतलब है कि प्रख्यात अमरनाथ गुफा जहां हर साल लाखों श्रद्धालु हिमलिंग के दर्शन करते हैं, उसकी ऊंचाई करीब 3,888 मीटर है।
बताया जा रहा है कि इस अनाम शिखर पर आज तक काेेेई नहीं पहुंचा है। एसडीआरएफ के पर्वतारोही दल ने इस पूरे अभियान की रिपोर्ट राज्य सरकार को भेज दी है। राज्य सरकार ने भी इस विषय पर गंभीरता दिखाई है।
नीती घाटी की एक गुफा में भी आकार लेता है बर्फ का शिवलिंग
भारत चीन सीमा पर स्थित चमोली जिले की नीती घाटी में नीती गांव के पास टिम्मरसैंण नामक स्थान पर हर वर्ष बर्फ का शिवलिंग आकार लेता है। यह स्थान जोशीमठ से 80 किलोमीटर दूर है।
( सौजन्य : पीबी)