देहरादून : देहरादून के पास मालदेवता क्षेत्र में पिकनिक मनाने आए युवकों की लापरवाही भारी पड़ गई। अपनी थार को उन्होंने नदी के किनारे खडा किया हुआ था कि एकाएक नदी का जलस्तर बढ गया।इससे थार नदी में बहने लगी। सूचना पर थाना रायपुर से पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से बाहर निकाला। वाहन नदी में एक पत्थर से अटका हुआ था। पुलिस ने वाहन स्वामी राजन , निवासी जीएमएस रोड देहरादून के सुपुर्द किया गया, जिनके दून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।