देहरादून (पीबी) : उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में अब सुबह की प्रार्थना सभा में भगवद गीता के श्लोकों की गूंज भी सुनाई देगी। राज्य सरकार ने शिक्षा को भारत की ज्ञान परंपरा और सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेशभर के स्कूलों में गीता श्लोकों को प्रार्थना सभा में शामिल करने की शुरुआत हो चुकी है। राज्य के लगभग चालीस लाख छात्र-छात्राओं को भारतीय संस्कृति, धार्मिक मूल्यों और भारत की महान विभूतियों से परिचित कराने के लिए सरकार सतत प्रयास कर रही है। डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि हम चाहते हैं कि उत्तराखंड के बच्चे न केवल विज्ञान और तकनीक में पारंगत हों, बल्कि वे अपनी जड़ों को भी जानें और समझें। गीता का ज्ञान केवल धार्मिक नहीं, बल्कि जीवन मूल्यों और आत्मबोध से भी जुड़ा हुआ है। यह पहल भविष्य निर्माण की दिशा में एक मजबूत कदम है।