देवप्रयाग : बुधवार करीब आधी रात को देवप्रयाग में भल्ला गांव के पास कांवडियों की बाइक खाई में जा गिरी। इनमें से एक कांवडिया छिटक गया, जबकि दूसरा बाइक के साथ ही खाई में जा गिरा। एक कांवडिया दिल्ली और दूसरा बंंंंगाल का रहने वाला है। येेलोग बाइक पर केदारनाथ से लौट रहे थे।
किसी ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पहुंची और मशक्कत के बाद एक घायल को खाई से निकाला, जबकि दूसरा सडक पर ही था। दोनों को बेस अस्पताल श्रीनगर ले जाया गया। उपचार के बाद दोनों की हालत खतरे से बाहर है। दोनों के परिजनों को सूचित कर दिया गया।
घायल कांवड़ियों का विवरण
1.मिन्टू मिश्रा पुत्र शंकर उम्र 27 वर्ष निवासी ए 434 ज्वालापुरी नागलाई नई दिल्ली ।
2.रमेश मिश्रा पुत्र शेखर मिश्रा उम्र 30 वर्ष निवासी लिलवा हावङा बंगाल हाल उपरोक्त ।