सोमवार से शुक्रवार तक समान रहेगा किराया, वीक ऐंड पर होगी 100 रुपये की वृद्धि
देहरादून : अगर आप दून की वादियों में सैर का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो रेलवे ने आपके लिए शुरू की है ”न्यू एंड इनोवेटिव नान फेयर रेवेन्यू स्कीम” के तहत ”बाइक आन रेंट योजना”।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शहर में आने वाले पर्यटकों को अब आसपास के इलाकों में घूमने के लिए जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी। रेलवे स्टेशन परिसर के सामान्य श्रेणी टिकट केंद्र के बगल में मौजूद काउंटर से पर्यटक किराए पर 24 घंटे के लिए बाइक व स्कूटी लेकर आसपास के पर्यटन स्थलों की सैर कर सकते हैं। स्कूटी व बाइक का किराया सोमवार से शुक्रवार तक 24 घंटे के लिए एक समान रहेगा। जबकि वीकेंड के चलते शनिवार और रविवार को किराए पर 100 रुपये की वृद्धि होगी। दून रेलवे स्टेशन से रोजाना विभिन्न शहरों के लिए 15 हजार से अधिक यात्री आवागमन करते हैं। जिसमें से अधिकांश यात्री पर्यटन के लिए देहरादून आते हैं। लेकिन अक्सर यात्रियों को परिवहन साधनों के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है। इसके अलावा किराए के साधन उन्हें महंगे भी पड़ते हैं।