देहरादून : जब आपने न सुधरने की कसम ही खा ली हो तो कोई क्या करे। सजा काटने जेल गया, बाहर आया तो फिर मजे के चक्कर में फंस गया और अब फिर हवालात में है। जी हां आज पुलिस ने प्रेमनगर के जंगल में हुडदंग कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया। दोनों शराब के नशे में थे।
दरअसल इन दिनों पुलिस सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने तथा नशेे में हुड़दंग करने वालो पर कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार की शाम पुलिस ढाकू वाली रोड प्रेमनगर जंगल क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान के दौरान दो लोग सड़क किनारे शराब पीकर हुड़दंग करते नजर आए। पूछताछ में एक ने अपना नाम शिवा कश्यप निवासी विंग नं. 07 प्रेमनगर तथा दूसरे ने अभिषेक कुमार निवासी विंग नं. 06 प्रेमनगर बताया। पूछताछ में पता चला किशिवा हत्या के प्रयास के एक मामले में सात माह से जेल में बंद था। गुरुवार 17 जुलाई को वह जमानत पर जेल से छूटा था। आज इसी खुशी में वह अपने दोस्त अभिषेक के जंगल में जश्न मना रहा था।