अगले वर्ष होना है राजजात का आयोजन
चमोली (पीबी) : साल 2026 में प्रस्तावित विश्वविख्यात श्री नंदादेवी राजजात यात्रा की तैयारियां अब जोर पकड़ने लगी हैं। यात्रा को भव्य, सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों को तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में चमोली के जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने यात्रा के मुख्य पड़ाव नौटी गांव का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी और एसडीएम कर्णप्रयाग सोहन रांगण भी जिलाधिकारी के साथ मौजूद रहे।
अधिकारियों ने नंदा धाम नौटी में मां नंदादेवी की पूजा-अर्चना कर आगामी यात्रा के निर्विघ्न संचालन की कामना की। इसके बाद नौटी स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान मोटर मार्ग, पैदल रास्ते, श्रद्धालुओं के ठहरने और भोजन व्यवस्था को लेकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को एक सप्ताह के भीतर विस्तृत योजना प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं ताकि समय रहते सभी तैयारियां पूरी की जा सकें। नंदादेवी राजजात यात्रा हमारी सांस्कृतिक और आस्था से जुड़ी एक ऐतिहासिक यात्रा है। हम इसे सुचारु, सुरक्षित और श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक बनाने के लिए पूरी तत्परता से कार्य कर रहे हैं। जल्द ही सभी विभागों की कार्ययोजनाएं समन्वयित कर क्रियान्वयन शुरू किया जाएगा।
