ट्रक में 38 कांवडिए थे सवार, गंगोत्री से जा रहे थे हरिद्वार
टिहरी : टिहरी जिले में चंबा- कंडीसौड मार्ग संकरी के पास कांवड़ियों का ट्रक सड़क पर पलट गया।हादसे में 12 लोग घायल हो गए। ये सभी गंगोत्री से हरिद्वार जा रहे थे। अभी हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मौके पर बचाव और राहत कार्य जारी है।
पुलिस के अनुसार घटना रविवार दोपहर बाद की है। ट्रक में कुल 38 कांवड़िये सवार थे। घायलों में दो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कमांद, पांच को सामुदायकि स्वास्थ्य केंद्र कंडीसौड और पांच को 108 सेवा से नई टिहरी भेजा गया है। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।