सोमवार को भारी बारिश के साथ ही तेज हवाओं की भी चेतावनी
देहरादून : सोमवार को उत्तराखंड में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। विशेष रूप से देहरादून, पौडी, टिहरी, नैनीताल, चम्पावत और उधमसिंह नगर जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम की चेतावनी के मददेनजर देहरादून और पौडी जिले में स्कूलो और आंगनबाडी केंद्रों में सोमवार का अवकाश घोषित कर दिया गया है।
मौसम केंद्र से जारी चेतावनी के अनुसार देहरादून, पौडी, टिहरी, नैनीताल, चम्पावत और उधमसिंह नगर जिलों में कहीं कही भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। इसके अलावा 40 से 50 किमी प्रतिघंटा की गति से झोंकदार हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम के तल्ख तेवरों को देखते शासन स्तर से भी जिला प्रशासन का अलर्ट रहने को कहा गया है।